महाराष्ट्र के रायगढ़ के एक बाजार में लगी आग, नौ दुकानें जलकर खाक

महाराष्ट्र के रायगढ़ के एक बाजार में लगी आग, नौ दुकानें जलकर खाक

  •  
  • Publish Date - May 22, 2021 / 10:17 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:06 PM IST

अलीबाग, 22 मई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में नगोठाणे शहर के एक बाजार में आग लगने से नौ दुकानें जलकर खाक हो गयीं।

एक अधिकारी ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी।

इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है।

अधिकारी ने बताया कि शहर के शिवाजी चौक इलाके में शुक्रवार रात को हलवाई की एक दुकान में आग लग गयी। आग धीरे-धीरे आस-पास की दुकानों में भी फैल गयी।

हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गयी, जिसके बाद नगोठाणे और रोहा एमआईडीसी के विभिन्न इलाकों से दमकल की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गयीं।

हवा के कारण आग तेजी से फैली जिसके कारण मार्केट की कम से कम नौ दुकानें जलकर पूरी तरह खाक हो गयीं।

आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। आग के कारण हुए नुकसान का आकलन करने के लिए पंचनामा की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। नगोठाणे पुलिस भी इस हादसे की जांच कर रही है।

भाषा रवि कांत दिलीप

दिलीप