पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों की अयोग्यता के लिए कांग्रेस अदालत का रुख करेगी

पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों की अयोग्यता के लिए कांग्रेस अदालत का रुख करेगी

  •  
  • Publish Date - May 5, 2024 / 08:40 PM IST,
    Updated On - May 5, 2024 / 08:40 PM IST

गुवाहाटी, पांच मई (भाषा) असम के लिये कांग्रेस के प्रभारी महासचिव जितेंद्र सिंह ने रविवार को कहा कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल पार्टी विधायकों को अयोग्य घोषित कराने के लिए अदालत का रुख किया जाएगा।

सिंह ने कहा कि इन विधायकों की सदन की सदस्यता रद्द करने से जुड़ी पार्टी की याचिकाओं पर विधानसभा अध्यक्ष के कार्रवाई करने में नाकाम रहने के मद्देनजर यह कदम उठाया जा रहा है।

कांग्रेस महासचिव ने यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमने पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग करते हुए विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखा था। उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं करने से प्रदर्शित होता है कि भाजपा सरकार नियमों का पालन नहीं कर रही है।’’

उन्होंने कहा कि पार्टी इन विधायकों को अयोग्य घोषित कराने के लिए अब उच्च न्यायालय और जरूरत पड़ने पर उच्चतम न्यायालय का रुख करेगी।

प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी ने विधानसभा अध्यक्ष विश्वजीत दैमारी को कई याचिका देकर पार्टी विरोधी गतिविधियों को लेकर कम से कम पांच विधायकों को अयोग्य घोषित करने की मांग की।

उन्होंने कहा कि इन गतिविधियों में राज्य सरकार को समर्थन देना, राज्य सभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवार के खिलाफ मतदान करना और लोकसभा चुनाव में पार्टी के उम्मीदवार के खिलाफ प्रचार करना आदि शामिल है।

कांग्रेस महासचिव अजय कुमार ने इसी प्रेस वार्ता में दावा किया कि असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा कांग्रेस में लौटना चाहते हैं । शर्मा 2015 में कांग्रेस छोड़ने के बाद भाजपा में शामिल हो गये थे ।

ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए पार्टी प्रभारी कुमार ने कहा, ‘‘हमने सुना है कि वह लौटना चाहते हैं और नरेन्द्र मोदी के यह (लोकसभा) चुनाव हारने की स्थिति में विकल्पों पर विचार कर रहे हैं…लेकिन कांग्रेस उन (शर्मा) जैसे दलबदलू को कभी नहीं अपनाएगी।’’

भाषा सुभाष रंजन

रंजन