कर्नाटक में दोहरे हत्याकांड में पांच लोग गिरफ्तार
कर्नाटक में दोहरे हत्याकांड में पांच लोग गिरफ्तार
विजयपुरा (कर्नाटक), 14 अक्टूबर (भाषा) विजयपुरा तालुका के कन्नूर गांव में हुए दोहरे हत्याकांड के सिलसिले में मंगलवार को पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें कथित मुख्य षड्यंत्रकारी अक्षय जुलजुले भी शामिल है।
पत्रकारों से बातचीत में पुलिस अधीक्षक लक्ष्मण निंबर्गी ने कहा, ‘‘जब पुलिस आरोपियों को गिरफ़्तार करने गई, तो जुलजुले ने मोटरसाइकिल से भागने की कोशिश की। पुलिस ने पहले हवा में गोली चलाई और जब आरोपी ने भागने की कोशिश की, तो उसी दौरान उसके पैर में गोली मार दी गई।’’
उन्होंने बताया कि जुलजुले के ख़िलाफ़ तीन मामले दर्ज हैं, उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
उन्होंने बताया कि इस कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मी भी घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह दोहरा हत्याकांड रविवार को विजयपुरा तालुका के कन्नूर गांव में हुआ। पीड़ितों की पहचान सागर बेलुंदगी (25) और इसहाक कुरैशी (24) के रूप में हुई है। कथित तौर पर हमलावरों के एक समूह ने पत्थर मारकर उनकी हत्या कर दी।
पुलिस के अनुसार, ये हत्याएं बदले की भावना से की गईं। निंबर्गी ने कहा, ‘‘ आरोपियों ने पुरानी रंजिश के कारण सागर और इसहाक की हत्या की।’’
गिरफ्तार लोगों की पहचान मुथाना गौड़ा, संतोष, संजय, भरत और अक्षय के रूप में हुई है। विजयपुरा ग्रामीण पुलिस थाने में हत्या का मामला दर्ज किया गया है। जांच जारी है।
भाषा शोभना दिलीप
दिलीप

Facebook



