बाहरी दिल्ली में किशोर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पांच नाबालिग हिरासत में: पुलिस
बाहरी दिल्ली में किशोर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पांच नाबालिग हिरासत में: पुलिस
नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) बाहरी दिल्ली के भलस्वा डेरी इलाके में 17 वर्षीय किशोर की चाकू मारकर हत्या करने के आरोप में पांच नाबालिगों को हिरासत में लिया गया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी के अनुसार, जान गंवाने वाले व्यक्ति और आरोपी की बहन के बीच कथित तौर पर प्रेम संबंध था, जिसके कारण यह हत्या की गयी।
पुलिस को पीसीआर के माध्यम से घटना की सूचना शुक्रवार रात को मिली।
पुलिस को बताया गया कि चार से पांच लड़कों के एक समूह ने गोला चौक पर व्यक्ति पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे वह बेहोश हो गया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भलस्वा डेरी निवासी व्यक्ति को उसके एक रिश्तेदार ने बाबू जगजीवन राम मेमोरियल (बीजेआरएम) अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया कि व्यक्ति पर चाकू से कई वार किए गए थे। अपराध टीम और फोरेंसिक विशेषज्ञों ने घटनास्थल का दौरा किया और महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र किए।
पुलिस के अनुसार, प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपियों में से एक की बहन के साथ व्यक्ति के कथित प्रेम संबंधों को लेकर दोनों (आरोपी और व्यक्ति) के बीच पुरानी रंजिश थी। शुक्रवार रात करीब नौ बजे, आरोपी अपने साथियों के साथ स्वरूप नगर एक्सटेंशन के पास व्यक्ति से भिड़ गया और कथित तौर पर उस पर कई बार चाकू से वार किया, जिसके बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए।
पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है।
पुलिस ने आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और खुफिया जानकारी जुटाई।
अधिकारी ने बताया, ‘कुछ ही घंटों में भलस्वा डेरी निवासी सभी पांच नाबालिगों को पकड़ लिया गया।’ हत्या में कथित तौर पर इस्तेमाल किया गया चाकू भी बरामद कर लिए गया है।
पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
भाषा
राखी सुभाष
सुभाष

Facebook



