विदेशी नागरिक घोषित पांच लोगों को 24 घंटे के भीतर असम छोड़ने का आदेश

विदेशी नागरिक घोषित पांच लोगों को 24 घंटे के भीतर असम छोड़ने का आदेश

विदेशी नागरिक घोषित पांच लोगों को 24 घंटे के भीतर असम छोड़ने का आदेश
Modified Date: November 19, 2025 / 08:15 pm IST
Published Date: November 19, 2025 8:15 pm IST

तेजपुर (असम), 19 नवंबर (भाषा)असम के सोनितपुर जिला प्रशासन ने कई सालों से यहां रह रहे एवं विदेशी नागरिक घोषित चार महिलाओं सहित पांच लोगों को बुधवार को नोटिस जारी कर उन्हें 24 घंटे के भीतर राज्य छोड़ने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक हनुफ़ा, मरियम नेसा, फातिमा, मोनोवारा और अमजद अली को विदेशी घोषित किया गया है और पांचों बांग्लादेशी नागरिक हैं। वे जामुगुरीहाट थाना क्षेत्र के धोबोकाटा गांव में रह रहे थे।

सोनितपुर विदेशी न्यायाधिकरण संख्या- 2 ने 2006 में जिले के पुलिस अधीक्षक (सीमा) द्वारा दायर अलग-अलग मामलों में इन पांचों को विदेशी नागरिक (डीएफएन) करार दिया था।

 ⁠

जिला आयुक्त ए.के.दास ने नोटिस में कहा कि जनता के हित और आंतरिक सुरक्षा की चिंताओं को देखते हुए उन्हें राज्य छोड़ देना चाहिए।

दास ने अप्रवासी (असम से निष्कासन) अधिनियम, 1950 के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए उन्हें नोटिस प्राप्त होने के 24 घंटे के भीतर राज्य छोड़ने का आदेश दिया।

पांचो विदेशियों को धुबरी, श्रीभूमि या दक्षिण सलमारा-मनकाचर मार्गों से देश से बाहर जाने का निर्देश दिया गया है।

जिला आयुक्तों चेतावनी दी कि आदेश का पालन न करने पर अधिकारी उन्हें अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार राज्य से जबरन निष्कासन के लिए बाध्य होंगे।

भाषा धीरज माधव

माधव


लेखक के बारे में