Kashmiri Tendue Ka Video: वन विभाग की टीम ने तेंदुएं को लाठी और डंडो से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल | Kashmiri Tendue Ka Video

Kashmiri Tendue Ka Video: वन विभाग की टीम ने तेंदुएं को लाठी और डंडो से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद मचा बवाल

Kashmiri Tendue Ka Video: अधिकारी को बचाने के लिए उसके साथियों ने तेंदुएं पर लाठियों से हमला कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों

Edited By :   Modified Date:  April 5, 2024 / 11:29 AM IST, Published Date : April 5, 2024/11:29 am IST

जम्मू-कश्मीर : Kashmiri Tendue Ka Video: जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले के फतेहपोरा गांव का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को सामने आने के बाद से ही बवाल मचा हुआ है। इस वीडियो में एक तेंदुए को एक वाइल्ड लाइफ ऑफिसर पर हमला करते देखा जा सकता है। अधिकारी को बचाने के लिए उसके साथियों ने तेंदुएं पर लाठियों से हमला कर दिया। इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है।

यह भी पढ़ें : Raisen News: वन माफियाओं के हौसले बुलंद, वन विभाग की टीम पर किया हमला, हमले से तीन वन कर्मी घायल 

वायरल हो रहा वीडियो

Kashmiri Tendue Ka Video:  सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक हैंडल से तेंदुए के लाइव अटैक का वीडियो पोस्ट किया गया है। इसमें नजर आ रहा है ये खतरनाक जानवर भागने की कोशिश कर रहा है। तभी एक निहत्था वन्य जीव अधिकारी तेंदुए को पकड़ने आता है, लेकिन अपने दांतों से तेंदुआ उसके हाथ को जकड़ लेता है और अधिकारी जमीन पर गिर पड़ता है। इसके बाद तेंदुआ अपनी पकड़ और मजबूत कर लेता है। हालांकि मौके पर मौजूद टीम तुरंत अधिकारी को छुड़ाने की कोशिश करती है और इस दौरान वन विभाग कर्मचारी डंडों से तेंदुए को पीटते हैं। कुछ देर बाद अधिकारी को छुड़ा लिया जाता है और तेंदुआ टीम की गिरफ्त में आ जाता है।

तेंदुएं ने ग्रामीणों को किया घायल

Kashmiri Tendue Ka Video:  रिपोर्ट्स के मुताबिक इस खूंखार जानवर ने तीन वन्यजीव अधिकारियों के अलावा गांव की दो महिलाओं पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। फिलहाल तेंदुए को जिंदा पकड़ लिया गया है और वन विभाग की टीम बेहोश करके उसे उसके प्राकृतिक आवास में छोड़ने की तैयारी कर रही है।

यह भी पढ़ें : Contract Employees Regularization: अनियमित कर्मचारियों को एक साथ मिली जिंदगी भर की खुशी, नियमितीकरण का आदेश जारी, आज से ही शुरू होगी प्रक्रिया

सवालों के घेरे में वन विभाग की टीम

Kashmiri Tendue Ka Video:  एक्स पर तेंदुए के हमले का ये वीडियो काफी शेयर हो रहा है। इसे अभी तक 1.2 लाख बार देखा गया है। कमेंट में कुछ यूजर्स वन विभागा की टीम तेंदुए को पकड़ने के तरीके पर सवाल उठा रहे हैं। लोगों का कहना है कि ट्रेंकुलाइज गन का इस्तेमाल करके तेंदुए को घायल किए बिना पकड़ा जा सकता था। कमेंट में एक यूजर ने लिखा, ‘तेंदुए के लिए दुख महसूस हो रहा है, बेचारे को कितना मारा है।’ दूसरे ने कहा, ‘तेंदुए को कब्जे में लेने का तरीका बहुत ही क्रूर लग रहा है।’ तीसरे शख्स ने कहा, ‘तेंदुए को मार-मार कर घायल करने के बजाय उसे ट्रैंक्युलाइज किया जाना था।’

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp