पूर्व आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह राजस्थान के निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये गए
पूर्व आईएएस अधिकारी राजेश्वर सिंह राजस्थान के निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किये गए
जयपुर, 16 सितंबर (भाषा) भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के सेवानिवृत अधिकारी राजेश्वर सिंह को राज्य निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह जानकारी मंगलवार को एक आधिकारक बयान से मिली।
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने नियुक्ति आदेश जारी किया है।
राजभवन की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान के अनुसार, ‘‘राज्यपाल बागडे ने एक आदेश जारी करके भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी राजेश्वर सिंह को राज्य के निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्ति प्रदान की है।’’
सिंह इस पद पर मधुकर गुप्ता की जगह लेंगे। पूर्व आईएएस गुप्ता को अगस्त 2022 में राज्य निर्वाचन आयुक्त के पद पर नियुक्त किया गया था।
भाषा पृथ्वी अमित
अमित

Facebook



