पूर्व सांसद डी.के. सुरेश दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुए
पूर्व सांसद डी.के. सुरेश दूसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुए
बेंगलुरु, आठ जुलाई (भाषा) पूर्व सांसद डी.के. सुरेश एक महिला के खिलाफ धन शोधन से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए मंगलवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए। इस महिला पर कई लोगों से धोखाधड़ी करने का आरोप है। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।
पिछले 15 दिन में यह दूसरी बार है जब कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के भाई सुरेश ईडी अधिकारियों के समक्ष पेश हुए।
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महिला ऐश्वर्या गौड़ा (33) को उसके, कांग्रेस विधायक विनय कुलकर्णी और कुछ अन्य के खिलाफ छापेमारी के बाद अप्रैल में गिरफ्तार किया था।
ईडी ने उस समय एक बयान में कहा था कि महिला ने कई ‘‘हाई-प्रोफाइल’’ नेताओं से जान-पहचान होने का दावा करते हुए लोगों को सोना, नकदी और बैंक में जमा राशि पर मोटे मुनाफे का लालच देकर धोखाधड़ी की। उस पर आरोप है कि उसने डी.के. सुरेश के नाम का इस्तेमाल किया और उनकी बहन होने का दावा किया।
गौड़ा, उसके पति हरीश के. एन और कुछ अन्य के खिलाफ बेंगलुरु के चंद्र लेआउट और राजराजेश्वरी नगर थानों में धोखाधड़ी के कम से कम तीन मामले दर्ज हैं।
इससे पहले, सुरेश ने संवाददाताओं से कहा था कि उनका महिला से कोई संबंध नहीं है।
पूर्व सांसद ने यह भी कहा कि उन्होंने स्थानीय पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें महिला पर उनके नाम का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।
भाषा खारी नरेश
नरेश

Facebook



