ओडिशा में नालको के पूर्व सीएमडी, पांच पूर्व सैनिक भाजपा में हुए शामिल

ओडिशा में नालको के पूर्व सीएमडी, पांच पूर्व सैनिक भाजपा में हुए शामिल

ओडिशा में नालको के पूर्व सीएमडी, पांच पूर्व सैनिक भाजपा में हुए शामिल
Modified Date: March 6, 2024 / 04:51 pm IST
Published Date: March 6, 2024 4:51 pm IST

भुवनेश्वर, छह मार्च (भाषा) नेशनल एल्यूमिनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) के पूर्व अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) तपन कुमार चंद और पांच अन्य पूर्व सैनिक बुधवार को ओडिशा में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हो गए।

देश में होने वाले लोकसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा के लिए इसे काफी अहम माना जा रहा है।

भाजपा की ओडिशा इकाई के अध्यक्ष मनमोहन सामल ने यहां पार्टी में शामिल होने वाले तपन कुमार चंद और अन्य लोगों को बधाई भी दी।

 ⁠

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने कहा, ‘‘ मैं श्री चंद और कुछ पूर्व सैनिकों का पार्टी में स्वागत करता हूं। उनकी मौजूदगी से ओडिशा में भाजपा मजबूत होगी।’’

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) से जुड़े पूर्व छात्र नेता चंद, भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय के छात्र संघ अध्यक्ष भी रह चुके हैं।

वह 25 जुलाई, 2015 को नवरत्‍न केन्द्रीय लोक उद्यम नालको के प्रबंध निदेशक बने थे।

दो साल बाद, वह सेंट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड के निदेशक के रूप में शामिल हुए। सामल ने बताया कि चंद ने वेदांता में ओडिशा और छत्तीसगढ़ के रेजिडेंट निदेशक के रूप में भी काम किया है तथा उनके पास खनन और धातु क्षेत्र में तीन दशकों से अधिक का अनुभव है।

सामल ने कहा कि पांच पूर्व सैनिकों में से तीन नौसेना में कार्यरत रहे हैं, जबकि अन्य दो भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे।

भाषा रवि कांत माधव

माधव


लेखक के बारे में