ओडिशा के पूर्व मंत्री विभूति भूषण सिंह मर्दराज का 70 वर्ष की आयु में निधन
ओडिशा के पूर्व मंत्री विभूति भूषण सिंह मर्दराज का 70 वर्ष की आयु में निधन
भुवनेश्वर, सात अगस्त (भाषा) ओडिशा के पूर्व मंत्री और राज्य विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष विभूति भूषण सिंह मर्दराज का निधन हो गया है। उनके परिवार ने यह जानकारी दी।
वह 70 वर्ष के थे और उनके परिवार में पत्नी, पुत्र और पुत्री हैं।
खंडापाड़ा के पूर्व राजपरिवार के सदस्य मर्दराज ने बृहस्पतिवार रात करीब साढ़े 12 बजे एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान अंतिम सांस ली।
मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने मर्दराज के निधन पर शोक व्यक्त किया।
माझी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘पूर्व मंत्री और ओडिशा विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष श्री विभूति भूषण सिंह मर्दराज के निधन के बारे में जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं भगवान श्री जगन्नाथ से दिवंगत नेता की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और उनके परिवार के सदस्यों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। ओम शांति।’’
मर्दराज 1980, 1985 और 1995 में खंडापाड़ा निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार ओडिशा विधानसभा के लिए चुने गए थे। वह 1996 से 2000 तक ओडिशा विधानसभा के उपाध्यक्ष रहे।
उनके पुत्र सिद्धार्थ शेखर सिंह 2009 में बीजू जनता दल (बीजद) के टिकट पर राज्य विधानसभा के लिए चुने गए।
दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि देने के लिए सभी वर्गों के लोग अस्पताल पहुंचे।
भाषा सुरभि मनीषा
मनीषा

Facebook



