चित्रकूट में पूर्व सरपंच की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या, बेटा बोला- सात लोगों ने दिया वारदात को अंजाम
चित्रकूट में पूर्व सरपंच की लाठियों से पीट-पीटकर हत्या! Former pradhan beaten to death with sticks in Chitrakoot
चित्रकूट: Former pradhan beaten चित्रकूट जिले की कर्वी कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को चितरा गोकुलपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान की कथित तौर पर लाठियों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। कर्वी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राजीव कुमार सिंह ने बताया कि चितरा गोकुलपुर गांव के पूर्व ग्राम प्रधान अच्छेलाल कोटार्य (52) शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे कामदगिरि (कामतानाथ) से परिक्रमा कर लौट रहे थे, तभी गांव के कुछ लोगों ने खोही गांव के नजदीक लाठी और छड़ से उन पर हमला कर दिया।
Former pradhan beaten उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से घायल पूर्व प्रधान को उनके परिजन इलाज के लिए सतना ले जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही पूर्व ग्राम प्रधान की मौत हो गयी। एसएचओ ने बताया कि इस सिलसिले में पूर्व प्रधान के बेटे कामता की तहरीर पर दो नामजद और सात अज्ञात हमलावरों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सिंह ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।

Facebook



