सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात

सिक्किम के पूर्व मुख्यमंत्री ने कानून-व्यवस्था को लेकर राज्यपाल से की मुलाकात
Modified Date: December 7, 2023 / 12:13 am IST
Published Date: December 7, 2023 12:13 am IST

गंगटोक, छह दिसंबर (भाषा) सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व मुख्यमंत्री पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व में राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य को एक ज्ञापन सौंपकर राज्य में कथित तौर पर खराब होती कानून व्यवस्था के मामले में बुधवार को हस्तक्षेप करने की मांग की।

एसडीएफ ने दावा किया कि सत्तारूढ़ सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) समर्थकों ने चार दिसंबर को पश्चिम सिक्किम के एक गांव में एसडीएफ के नौ कार्यकर्ताओं की पिटाई की थी।

एसडीएफ ने राज्यपाल से हस्तक्षेप करने और राज्य सरकार को कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कदम उठाने का निर्देश देने का आग्रह किया।

 ⁠

आचार्य से मुलाकात के बाद चामलिंग ने संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल ने उन्हें मुद्दों पर गौर करने का आश्वासन दिया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘राज्यपाल ने हमारी बात धैर्यपूर्वक सुनी और मुद्दों पर विचार करने का आश्वासन दिया।’’

भाषा

देवेंद्र संतोष

संतोष


लेखक के बारे में