झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेल की पटरी से चार शव बरामद
झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में रेल की पटरी से चार शव बरामद
चक्रधरपुर, 17 फरवरी (भाषा) झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में शनिवार को रेल की पटरी से एक महिला और दो बच्चों सहित चार लोगों के शव बरामद किए गए। रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
चक्रधरपुर खंड के आरपीएफ कमांडेंट पी शंकर कुट्टी ने बताया कि यह घटना दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर खंड में केंदापोसी-तालाबुरु स्टेशनों के बीच की है।
उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रथम दृष्टया यह हत्या का मामला प्रतीत होता है।
अधिकारी ने बताया कि मृतक एक ही परिवार से ताल्लुक रखते हैं और ऐसा संदेह है कि सभी की हत्या कर शवों को पटरियों पर फेंका गया है।
भाषा जितेंद्र मनीषा
मनीषा

Facebook



