कैफे संचालक और उसके कर्मियों के साथ मारपीट करने को लेकर चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

कैफे संचालक और उसके कर्मियों के साथ मारपीट करने को लेकर चार लोगों के विरूद्ध मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - September 26, 2022 / 09:46 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

गुरुग्राम, 26 सितंबर (भाषा) यहां डीएलएफ फेज -2 रैपिड मेट्रो स्टेशन के समीप एक कैफे के संचालक एवं उसके कर्मचारियों के साथ कथित रूप से मारपीट करने को लेकर चार व्यक्तियों पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

दिल्ली के वसंतकुंज के निवासी विकास शर्मा रैपिड मेट्रो स्टेशन डीएलएफ फेज -2 के गेट नंबर तीन के पास ‘गुफ्तगू कैफे’ चलाते हैं । उन्होंने शिकायत की कि रविवार रात को चार लोग उनके कैफे में आये और उन्होंने वहां हंगामा किया।

उन्होंने कहा, ‘‘ स्थानीय निवासी –दीपक, अमित गुप्ता, जितेंद्र सैनी एवं भरत कैफे आये थे। भरत अलग खड़ा था और तीन अन्य मुझे गालियां देने लगे तथा उन्होंने मेरी एवं मेरे कर्मचारियों की पिटाई की।’’

शर्मा ने कहा, ‘‘ वे मुझे जान से मारने की धमकी देकर कैफे से चले गये। ’’

इस शिकायत पर डीएलएफ फेज-2 थाने में सोमवार को भादंसं की धाराओं 323 (नुकसान पहुंचाना), 506 (आपराधिक धमकी) और 34 (समान मंशा) के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

भाष्ज्ञा राजकुमार दिलीप

दिलीप