चकराता में कार दुर्घटना में चार की मौत, तीन घायल

चकराता में कार दुर्घटना में चार की मौत, तीन घायल

चकराता में कार दुर्घटना में चार की मौत, तीन घायल
Modified Date: June 26, 2025 / 01:58 pm IST
Published Date: June 26, 2025 1:58 pm IST

देहरादून, 26 जून (भाषा) देहरादून जिले में चकराता मार्ग पर डाकपत्थर के समीप बृहस्पतिवार को एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी तथा एक अन्य घायल हो गया ।

पुलिस ने यहां बताया कि हादसा जजरेड़ में हुआ जहां वाहन अनियंत्रित होकर 400 मीटर गहरी खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया ।

दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस तथा राज्य आपदा प्रतिवादन बल की टीमें मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया ।

 ⁠

तीन व्यक्तियों की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि एक अन्य को घायल अवस्था में खाई से बाहर निकाला गया ।

हादसे का शिकार हुए सभी व्यक्ति स्थानीय हैं ।

घायल व्यक्ति की पहचान चकराता तहसील के रहने वाले 22 वर्षीय मयंक चौहान के रूप में हुई है । मृतकों में चकराता के कोटी कनासर गांव के मुकेश राणा (21), सहसपुर निवासी प्रियांशु चौहान (22) और भाऊवाला के दीपक सती (25) शामिल हैं ।

भाषा दीप्ति नरेश

नरेश


लेखक के बारे में