जयपुर में सरकारी अस्पताल से अगवा चार माह का बच्चा बरामद

जयपुर में सरकारी अस्पताल से अगवा चार माह का बच्चा बरामद

जयपुर में सरकारी अस्पताल से अगवा चार माह का बच्चा बरामद
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 pm IST
Published Date: August 6, 2022 8:59 pm IST

जयपुर, छह अगस्त (भाषा) जयपुर के सरकारी एसएमएस अस्पताल से बुधवार को अगवा चार महीने का बच्चे को पुलिस ने शनिवार को मानसरोवर क्षेत्र से बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त अजयपाल लांबा ने यह जानकारी दी ।

लांबा ने बताया कि चार माह के दिव्यांश की तलाश में पुलिस की 10 टीमें लगी हुयी थी । उन्होंने बताया कि इन टीमों में 100 से अधिक पुलिसकर्मी थे जो चार दिन से बच्चे की तलाश में जुटे थे।

उन्होंने बताया कि बच्चा चोरी के मामले में भरतपुर निवासी आरोपी हेमेन्द्र ऊर्फ राजू (29) को गिरफ्तार किया है, वह वर्तमान में मानसरोवर इलाके में किराए से रह रहा था ।

 ⁠

पुलिस ने आरोपी को पकडने के लिये पांच हजार रुपये का इनाम भी रखा था।

उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को सवाई मानसिंह चिकित्सालय से एक चार महीने के बच्चे को अज्ञात व्यक्ति उठाकर ले गया था।

भाषा कुंज रंजन

रंजन


लेखक के बारे में