Rajasthan Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 युवकों की दर्दनाक मौत
Rajasthan Road Accident: तेज रफ्तार का कहर, अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार, 4 युवकों की दर्दनाक मौत
Rajasthan Road Accident/Image Credit: IBC24 File Photo
- हादसा खेरूवाला गांव के पास रविवार देर रात हुआ।
- चार युवकों की मौत, दो गंभीर रूप से घायल।
- हादसे से पहले इंस्टाग्राम पर शराब पीते हुए वीडियो अपलोड किया गया।
जयपुर: Rajasthan Road Accident श्रीगंगानगर जिले में तेज गति से गुजर रही कार के पेड़ से टकराने से चार युवकों की मौत हो गई और दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि यह हादसा सादुलशहर-हनुमानगढ़ राजमार्ग पर खेरूवाला गांव के पास रविवार रात हुआ।
Rajasthan Road Accident सादुलशहर थाने के सहायक उपनिरीक्षक एएसआई मनीराम ने बताया कि तेज गति से गुजर रही कार (एसयूवी) अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। उन्होंने कहा, ‘दुर्घटना भीषण थी। वाहन के परखच्चे उड़ गए और तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन अन्य को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया जहां एक और युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।’
शुरुआती जानकारी के अनुसार कार में सवार सभी युवक दोस्त थे और कथित तौर पर वाहन के अंदर शराब पार्टी कर रहे थे। पुलिस को मिले वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट में घटना से कुछ देर पहले युवकों को शराब पीते और रील बनाते हुए दिखाया गया है।
मृतकों की पहचान वजीर सिंह (30), सुखविंदर सिंह (21), बलविंदर सिंह (18) और कुलविंदर सिंह (23) के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि दो युवकों सुरेंद्र कुमार (20) और गगनदीप सिंह (20) का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। ये दोनों कॉलेज में पढ़ते हैं। पुलिस ने बताया कि दुर्घटना से कुछ समय पहले वजीर सिंह ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी अपलोड की थी जिसमें वह शराब की बोतल हाथ में लिए गाड़ी चलाता दिख रहा है।

Facebook



