गौरव गोगोई ने जुबिन पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाए
गौरव गोगोई ने जुबिन पर प्रधानमंत्री की ‘चुप्पी’ को लेकर सवाल उठाए
गुवाहाटी, 21 दिसंबर (भाषा) कांग्रेस की असम इकाई के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की राज्य की दो दिवसीय यात्रा के दौरान गायक जुबिन गर्ग पर उनकी ‘चुप्पी’ को लेकर रविवार को सवाल उठाए।
मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा पर मोदी को गर्ग का जिक्र न करने की सलाह देने का आरोप लगाते हुए गोगोई ने फेसबुक पर एक पोस्ट में कहा कि प्रधानमंत्री ने पिछले दो दिनों में कई कार्यक्रमों में भाग लिया और असम के लोगों को संबोधित किया, लेकिन गायक के बारे में एक शब्द भी नहीं बोले।
गर्ग की 19 सितंबर को सिंगापुर में समुद्र में तैरते समय मौत हो गई थी। राज्य पुलिस की सीआईडी की एक विशेष जांच टीम (एसआईटी) इस मामले की जांच कर रही है और इस महीने की शुरुआत में अदालत में अपना आरोप पत्र दाखिल कर चुकी है।
एसआईटी ने चार व्यक्तियों – महोत्सव के आयोजक श्यामकानु महंत, गायक के सचिव सिद्धार्थ शर्मा और उनके बैंड के दो सदस्यों शेखरज्योति गोस्वामी और अमृतप्रवा महंत पर हत्या का आरोप लगाया है, जबकि पांचवें व्यक्ति (गायक के चचेरे भाई और निलंबित पुलिस अधिकारी संदीपन गर्ग) पर गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है।
कांग्रेस नेता ने पोस्ट में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री पिछले दो दिनों से असम के अपने मौजूदा दौरे के दौरान कई कार्यक्रमों में शामिल हुए और जनता को संबोधित किया। लेकिन उन्होंने असम के चहेते जुबिन गर्ग के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।’’
गोगोई ने कहा कि प्रधानमंत्री को गर्ग के परिवार से मिलने या उनके स्मारक स्थल पर जाने का समय नहीं मिल पाया।
गोगोई ने कहा, ‘‘हम पूछना चाहते हैं कि प्रधानमंत्री को जुबिन गर्ग का नाम न लेने की सलाह किसने दी? उनके भाषण किसने लिखे थे? क्या असम के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को जुबिन गर्ग का नाम न लेने की सलाह दी थी?’’
गोगोई ने उल्लेख किया कि कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने स्मारक स्थल पर पहुंचकर गर्ग को श्रद्धांजलि दी थी और उनके परिवार से मिलकर दिवंगत गायक के लिए न्याय की मांग भी की थी।
भाषा संतोष सुभाष
सुभाष

Facebook



