गहलोत ने किसानों की जमीन की नीलामी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

गहलोत ने किसानों की जमीन की नीलामी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा

गहलोत ने किसानों की जमीन की नीलामी को लेकर भाजपा सरकार पर निशाना साधा
Modified Date: May 19, 2024 / 07:22 pm IST
Published Date: May 19, 2024 7:22 pm IST

जयपुर, 19 मई (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने हनुमानगढ़ जिले में कर्ज नहीं चुकाने पर किसानों की जमीन की नीलामी की सार्वजनिक सूचना को लेकर रविवार को राजस्थान की भाजपा सरकार पर निशाना साधा।

गहलोत ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में अपने घोषणा पत्र के पेज संख्या 42 पर किसानों के जमीन की नीलामी रोकना सुनिश्चित करने की बात कही थी, लेकिन राजस्थान में किसान के जमीन की नीलामी की जा रही है।

मुख्यमंत्री से उनकी जमीन की नीलामी रोकने के तुरंत आदेश देकर राहत देने की पूर्व मुख्यमंत्री ने मांग की।

 ⁠

संपर्क करने पर राज्य के सहकारिता मंत्री गौतम कुमार ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को मामले की जांच करने का निर्देश दिया गया है।

उन्होंने कहा कि किसानों की जमीन नीलाम नहीं होने दी जाएगी। गहलोत ने समाचार पत्रों में प्रकाशित नोटिस की फोटो के साथ एक्स पर लिखा ‘‘राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के अखबारों में किसानों की जमीन नीलाम करने के लिए छपे ये विज्ञापन ‘मोदी की गारंटी’ की सच्चाई उजागर कर रहे हैं।’’

हनुमानगढ़ सहकारी भूमि विकास बैंक लिमिटेड ने 17 मई को हनुमानगढ़ की विभिन्न तहसीलों में 20 किसानों की कृषि भूमि की नीलामी की सार्वजनिक सूचना को शनिवार को समाचार पत्रों में प्रकाशित की थी।

भाषा कुंज खारी रंजन

रंजन


लेखक के बारे में