गहलोत ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा

गहलोत ने कानून व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 07:26 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 07:26 PM IST

जयपुर, आठ मई (भाषा) राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बांसवाड़ा में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर बुधवार को राज्य की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर निशाना साधा और कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है।

गहलोत ने इस घटना की एक खबर साझा करते हुये ‘एक्स’ पर लिखा, ‘नहीं सहेगा राजस्थान’ के नारे से जनता को गुमराह करने वाली भाजपा के राज में राजस्थान में ये क्या हो रहा है । ऐसी घटनाएं प्रदेश को कलंकित करने वाली हैं। ऐसा लग रहा है जैसे अपराधियों में कानून का भय ही समाप्त हो गया है।’

उन्होंने लिखा, ‘भाजपा सरकार को अब छुट्टी मनाने के मोड से बाहर आकर कानून व्यवस्था पर ध्यान लगाना चाहिए। इस मामले को सरकार केस ऑफिसर स्कीम के तहत ले और अपराधी को जल्द से जल्द सजा दिलवाना सुनिश्चित करे।’

प्रदेश के बांसवाड़ा ज‍िले में दो युवकों ने 19 साल की युवती के साथ कथित तौर पर दुष्कर्म किया और बाद में एक ने उस पर तलवार से जानलेवा हमला किया। पुलिस ने मुख्य आरोपी कालूराम भील को गिरफ्तार कर लिया है।

भाषा पृथ्वी रंजन

रंजन