जेनसोल मामला : ईडी ने जग्गी के डीएलएफ कैमेलियाज, मैग्नोलियाज़ स्थित आवासों को कुर्क किया

जेनसोल मामला : ईडी ने जग्गी के डीएलएफ कैमेलियाज, मैग्नोलियाज़ स्थित आवासों को कुर्क किया

जेनसोल मामला : ईडी ने जग्गी के डीएलएफ कैमेलियाज, मैग्नोलियाज़ स्थित आवासों को कुर्क किया
Modified Date: January 19, 2026 / 06:58 pm IST
Published Date: January 19, 2026 6:58 pm IST

नयी दिल्ली, 19 जनवरी (भाषा) प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने सोमवार को कहा कि उसने धनशोधन के दो मामलों के तहत जेनसोल समूह और ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के प्रवर्तक अनमोल सिंह जग्गी के लगभग 73 करोड़ रुपये मूल्य के दो लग्जरी अपार्टमेंट कुर्क किए हैं।

ईडी ने धन शोधन रोकथाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत इन सभी संपत्तियों के लिए जारी किए गए एक अंतरिम आदेश के तहत जेनसोल समूह की विभिन्न कंपनियों की 14.28 करोड़ रुपये की बैंक जमा राशि को भी जब्त किया है।

अनमोल सिंह जग्गी और पुनीत सिंह जग्गी जेनसोल समूह तथा ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी के प्रवर्तक हैं। ब्लूस्मार्ट मोबिलिटी दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में ईवी कैब का संचालन करती थी।

 ⁠

बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा ऋण धोखाधड़ी के आरोपों के मद्देनजर दोनों प्रवर्तकों को शेयर बाजार से प्रतिबंधित किए जाने के बाद यह कैब सेवा पिछले साल बंद हो गई।

संघीय जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि पहली आवासीय इकाई डीएलएफ कैमेलियाज में स्थित है और कैपब्रिज वेंचर्स एलएलपी (जेनसोल समूह की कंपनी) के नाम पर पंजीकृत है, जिसकी कीमत 40.57 करोड़ रुपये है।

दूसरी संपत्ति गुरुग्राम के वज़ीराबाद स्थित डीएलएफ सिटी फेज-पांच के द मैग्नोलियाज़ में है और यह अन्वी पावर इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड के नाम पर पंजीकृत है। ईडी ने बताया कि इस अपार्टमेंट की कीमत 32.28 करोड़ रुपये है।

ईडी ने कहा कि जेनसोल समूह के अध्यक्ष और प्रमुख प्रवर्तक जग्गी ने जेनसोल समूह की कंपनी मैट्रिक्स गैस एंड रिन्यूएबल्स लिमिटेड से धन की हेराफेरी करके इसे ‘‘अधिगृहीत’’ किया था।

मामले में जांच दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) द्वारा जेनसोल इंजीनियरिंग लिमिटेड, ब्लूस्मार्ट फ्लीट प्राइवेट लिमिटेड, अजय अग्रवाल और गो ऑटो प्राइवेट लिमिटेड, अनमोल सिंह जग्गी तथा पुनीत सिंह जग्गी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गईं दो प्राथमिकियों से जुड़ी है।

भाषा आशीष नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में