हनुमान चालीसा पढ़ती रही लड़की, बिना बेहोश किए डॉक्टर्स ने कर दी ब्रेन की सफल सर्जरी

हनुमान चालीसा पढ़ती रही लड़की, बिना बेहोश किए डॉक्टर्स ने कर दी ब्रेन की सफल सर्जरी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:46 pm IST
Published Date: July 24, 2021 10:29 am IST

नई दिल्ली। एम्‍स की न्‍यूरो एनेस्‍थेटिक टीम के डॉक्‍टर्स ने मरीज को बेहोश किए बिना ही ब्रेन सर्जरी की। ब्रेन सर्जरी कराने वाली लड़की ऑपरेशन के दौरान होश में रही। यही नहीं, इस दौरान वह हनुमान चालीसा भी पढ़ती रही।

पढ़ें- सैनिक लौटे हैं.. संबंध अब भी वही, अमेरिका ने तालिबान के ठिकानों में दे दनादन बरसाए बम.. कई आतंकी ढेर

न्यूरो सर्जरी डिपार्टमेंट में यह सफल ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन थिएटर में मौजूद मेडिकल स्टाफ में से किसी ने इस ऑपरेशन का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया जो अब वायरल हो रहा है।

 ⁠

पढ़ें- 7th pay commission, DA बढ़ने के बाद हाथ में आएगी इतनी रकम, देखिए पे ग्रेड कैलकुलेशन

एनेस्‍थीसिया मेडिकल साइंस की एक ब्रांच है। इसके जरिये ऑपरेशन के वक्‍त मरीज को अचेतन अवस्‍था में रखा जाता है। इसके चलते बिना दर्द के मरीज की सर्जरी हो पाती है।

पढ़ें- 7th Pay Commission, सरकारी कर्मचारियों और पेंशनर्स को बड़ा झटका, बकाया भुगतान को लेकर जानिए बड़ा अपडेट 

एनेस्‍थीसिया देने से पहले डॉक्‍टर मरीज की कई तरह की जांच करते हैं। इसे प्री-एनेस्थेटिक चेक-अप कहा जाता है। इस चेक-अप में ही डॉक्‍टर पता लगा लेते हैं कि किसी मरीज को कितनी मात्रा में एनेस्‍थीसिया देने की जरूरत है।

 


लेखक के बारे में