भुवनेश्वर में जल्द ही वैश्विक वीजा आवेदन केंद्र खुलेगा: मुख्यमंत्री कार्यालय
भुवनेश्वर में जल्द ही वैश्विक वीजा आवेदन केंद्र खुलेगा: मुख्यमंत्री कार्यालय
भुवनेश्वर, 15 दिसंबर (भाषा) ओडिशा के भुवनेश्वर में जल्द ही एक वैश्विक वीजा आवेदन केंद्र स्थापित किया जाएगा। मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी ने सोमवार को इस संबंध में एक प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार यह प्रस्तावित केंद्र बारामुंडा स्थित बाबासाहेब आंबेडकर बस टर्मिनल भवन से संचालित होगा, जहां राज्य सरकार 3,000 वर्ग फुट स्थान उपलब्ध कराएगी।
मुख्यमंत्री ने बताया कि फिलहाल ओडिशा के लोगों को अंतरराष्ट्रीय वीजा प्राप्त करने के लिए कोलकाता, दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों की यात्रा करनी पड़ती है।
विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘ राज्य की जनता लंबे समय से भुवनेश्वर में वीजा केंद्र स्थापित करने की मांग कर रही थी। इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।’’
भाषा शोभना नरेश
नरेश

Facebook



