बिना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं Gmail, जानिए कैसे

बिना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं Gmail, जानिए कैसे

बिना इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं Gmail, जानिए कैसे
Modified Date: November 29, 2022 / 08:05 pm IST
Published Date: June 9, 2018 12:42 pm IST

रायपुर। अक्सर सफर के दौरान हमें कुछ ऑफिशियल वर्क करने होते हैं, जिसके लिए हमें मेल की जरुरत होती है।  लेकिन इंटरनेट न होने के चलते हम नहीं कर पाते, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा क्योंकि अब आपका जीमेल अकाउंट ऑफलाइन भी काम करेगा। पहले ये संभव नहीं था, लेकिन अब गूगल ने यह विकल्प शुरू कर दिया है।

करना ये होगा कि आपको सबसे पहले अपने डेस्कटॉप कंप्यूटर पर टाइप करना है ‘जीमेल ऑफलाइन’ इसे खोलें और  ‘एड टू क्रोम’ वाले विकल्प  प्रेस करें और ऑन स्क्रीन सुझावों को देखें। शॉर्टकट्स की लिस्ट में से ऐप को सिलेक्ट करें। ‘अलाउ ऑफलाइन मेल’ का विकल्प चुने और कंटीन्यू को प्रेस करें। अब आप क्रोम स्टोर से ऐप को खोलते हुए जीमेल ऑफलाइन का उपयोग कर सकेंगे। अब आपको करना यह है कि सबसे ऊपर दाईं ओर दिए गए सेटिंग्स के विकल्प को प्रेस करें और सेट करें कि कितने संदेशों को आप डाउनलोड करना चाहेंगे। जीमेल ऑफलाइन सेट अप नहीं है और आप इसे सभी जरूरी कामों के लिए उपयोग कर सकते हैं लेकिन आपको यह भी याद रखना होगा कि जीमेल ऑफलाइन ऐप तक आप क्रोम से ही पहुंच बना सकते हैं।

 ⁠

वेब डेस्क IBC24

 


लेखक के बारे में