गोवा: खनन पर निर्भर लोगों ने पणजी में विरोध मार्च निकाला
गोवा: खनन पर निर्भर लोगों ने पणजी में विरोध मार्च निकाला
पणजी, आठ फरवरी (भाषा) गोवा के खनन उद्योग पर निर्भर सैंकड़ों लोगों ने राज्य में बीते तीन साल से बंद लौह-अयस्क के खनन की गतिविधियों को फिर से शुरू कराने में केन्द्र और राज्य सरकार की विफलता के खिलाफ सोमवार को यहां मार्च निकाला।
उच्चतम न्यायलय ने सात फरवरी 2018 को गोवा में 88 खनन पट्टों की समयावधि बढ़ाने पर रोक लगा दी थी, जिसके चलते राज्य के राजस्व का प्रमुख स्रोत कहा जाने वाला यह उद्योग बंद हो गया था।
खनन पर निर्भर सैंकडों लोगों ने सोमवार को पणजी बस अड्डे से ऐतिहासिक आजाद मैदान तक विरोध मार्च निकाला। इस मार्च का आयोजन खनन उद्योग पर निर्भर लोगों को संगठन गोवा माइनिंग पीपुल्स फ्रंट (जीएमपीएफ) ने किया था।
भाषा जोहेब प्रशांत
प्रशांत

Facebook



