‘आंदोलन जीवियों’ की वजह से गोवा को काफी नुकसान पहुंचा: मुख्यमंत्री सावंत

‘आंदोलन जीवियों’ की वजह से गोवा को काफी नुकसान पहुंचा: मुख्यमंत्री सावंत

  •  
  • Publish Date - February 8, 2021 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 09:00 PM IST

पणजी, आठ फरवरी (भाषा) राज्य सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ‘आंदोलन जीवी’ शब्द के इस्तेमाल के कुछ घंटों बाद गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि तटीय राज्य को भी इस जमात की वजह से नुकसान उठाना पड़ा है।

प्रधानमंत्री ने राज्य सभा में कहा कि पिछले कुछ समय से इस देश में ‘‘आंदोलन जीवियों’’ की एक नई जमात पैदा हुई है जो आंदोलन के बिना जी नहीं सकती।

एक ट्वीट में सावंत ने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने बिल्कुल सही कहा कि हमें इन आंदोलन जीवियों के बारे में पता होना चाहिए और नए एफडीआई से सावधान रहना चाहिए। गोवा को भी इनकी वजह से नुकसान पहुंचा है।’’

हालांकि सावंत ने यह खास तौर पर नहीं बताया कि वह किस बारे में बात कर रहे हैं। संभवतः वह रेल पटरी के चौड़ीकरण, राजमार्ग विस्तार और विद्युत लाइन बिछाने के खिलाफ हो रहे विरोध प्रदर्शनों का हवाला दे रहे थे।

भाषा स्नेहा पवनेश

पवनेश