चोरों ने 20 लाख की डकैती के बाद छोड़ा लेटर, लिखी ऐसी बात, देखकर उड़ गए सभी के होश
The thieves left the letter after the robbery of 20 lakhs, wrote such a thing, seeing everyone's senses blown away : घर से 20 लाख रुपये से अधिक का कीमती सामान चोरी कर चोरों ने छोड़ा प्रेम संदेश...
पणजी : दक्षिण गोवा के मडगांव में चोरी का एक अजीब मामला सामने आया है,जिसमें चोरों ने एक घर से 20 लाख रुपये से अधिक मूल्य का कीमती सामान चुराने के बाद घर के मालिक के लिए “आई लव यू” संदेश लिखा। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए Click करें*<<
मडगांव पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि घटना का पता तब चला जब मकान मालिक आसिब दो दिन की छुट्टी के बाद मंगलवार को घर लौटा और उसने देखा की उसके बंगले में चोरी हुई है। उन्होंने बताया कि चोर कथित तौर पर 20 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के जेवर और डेढ़ लाख रुपये नकद लेकर फरार हो गए ।
Read more : ज्ञानवापी मामले में कूदी प्रज्ञा ठाकुर, भोपाल जामा मस्जिद विवाद पर जमकर बरसी, बोली- इकट्ठा हो जाएं हिन्दू
अधिकारी ने बताया कि घर का मालिक यह देखकर हैरान रह गया कि चोरों ने टेलीविजन की स्क्रीन पर एक मार्कर से ‘आई लव यू’ लिखा है। पुलिस निरीक्षक सचिन नार्वेकर ने कहा कि मंगलवार को अज्ञात बदमाश के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज किया गया।

Facebook



