गोवा : पर्यटन विभाग ने सभी बीच पर से दो दिन में टार बॉल्स साफ करने का आश्वासन दिया

गोवा : पर्यटन विभाग ने सभी बीच पर से दो दिन में टार बॉल्स साफ करने का आश्वासन दिया

  •  
  • Publish Date - September 14, 2021 / 05:02 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

पणजी, 14 सितंबर (भाषा) गोवा के सभी बीच पर टार बॉल्स (पेट्रोलियम प्रदूषक) आ जाने को लेकर राज्य के पर्यटन मंत्री मनोहर अजगांवकर ने मंगलवार को आश्वासन दिया कि तटीय इलाकों को अगले दो दिनों में साफ कर लिया जाएगा।

सप्ताहांत पर घरेलू पर्यटकों में लोकप्रिय उत्तरी गोवा के अंजुना बीच सहित अन्य कई बीच पर टार बॉल्स बह कर किनारे आ गए।

संवाददाताओं से अजगांवकर ने कहा, ‘‘गोवा के बीच अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लोकप्रिय हैं। हम टार बॉल्स को वहां बिखरा हुआ नहीं छोड़ सकते । इससे पर्यटन प्रभावित होगा।’’

उन्होंने बताया कि सभी बीच की सफाई का काम शुरू हो गया है। मंत्री ने कहा कि टार बॉल्स हर साल समुद्र से बहकर बीच पर आते हैं और इनका समाधान खोजने की जरुरत है।

इस बीच, स्थानीय मछुआरे भी बीच पर टार बॉल्स के जमा होने को लेकर शिकायत कर रहे हैं। पणजी के काकरा गांव के मछुआरे संजय परीरा का कहना है कि बीच पर चलना मुश्किल हो गया है।

समुद्र में बिखरा तेल या टार जम कर बहुत गाढ़ा, थक्का बन जाता है उसे टार बॉल कहते हैं और यह अक्सर बह कर समुद्र तटों या बीच पर आ जाते हैं।

भाषा अर्पणा मनीषा

मनीषा