IRCTC की वेबसाइट और एप से टिकट बुक करने पर नहीं लगेगा ट्रांजेक्शन चार्ज

IRCTC की वेबसाइट और एप से टिकट बुक करने पर नहीं लगेगा ट्रांजेक्शन चार्ज

  •  
  • Publish Date - June 9, 2018 / 11:42 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:40 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने IRCTC के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक करने वाले यात्रियों से ट्रांजेक्शन चार्ज नहीं लेगी। बशर्ते इसके लिए आपको टिकट बुक करने के लिए आईआरसीटीसी की वेबसाइट और एप से टिकट बुक करना होगा।आईआरसीटीसी ने यह जानकारी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से दी है।

ये भी पढ़ें- एंबुलेंस के रास्ते खस्ताहाल सड़क बना रोड़ा ..कंधों पर गर्भवती महिला को ले जाना पड़ा

हालांकि आईआरसीटीसी अन्य माध्यमों जैसे कि नेट बैंकिंग, ई-वॉलेट और कैश कार्ड के माध्यम से टिकट बुक कराने की सूरत में आपसे ट्रांजेक्शन चार्ज वसूलेगी। वर्तमान समय में आईआरसीटीसी यात्रियों की सहूलियत के लिए काफी सारी सुविधाएं लेकर आई है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में मोस्ट वांटेड बदमाश राजेश भारती सहित 4 का एनकाउंटर, 6 पुलिसकर्मी जख्मी

हाल ही में इसने अपनी वेबसाइट का न्यू इंटरफेज के साथ बीटा वर्जन पेश किया था। साथ ही इसमें यात्रियों के लिए वेट लिस्ट पीरियड का विकल्प भी उपलब्ध करवाया गया है।

 

वेब डेस्क, IBC24