हावड़ा-दिल्ली लाइन पर निमियाघाट में मालगाड़ी में आग लगी, कोयला लदे छह वैगन जले

हावड़ा-दिल्ली लाइन पर निमियाघाट में मालगाड़ी में आग लगी, कोयला लदे छह वैगन जले

  •  
  • Publish Date - February 9, 2022 / 07:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:25 PM IST

गिरिडीह (झारखंड), नौ फरवरी (भाषा) गिरिडीह जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र में हावड़ा-नयी दिल्ली रेलवे लाइन पर बुधवार की सुबह एक मालगाड़ी में आग लगने से उसके कोयला से लदे छह वैगन जल गए।

गिरिडीह में पारसनाथ रेलवे स्टेशन के प्रबंधक शशिकांत भारती ने बताया कि कोयला लदी मालगाड़ी महुदा धनबाद से हरियाणा जा रही थी, इसी दौरान आज सुबह निमियाघाट में मालगाड़ी के छह बोगियों में आग लग गई। उन्होंने बताया कि गिरिडीह और धनबाद से आयी दमकल गाड़ियों ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि घटना में मालगाड़ी के कोयला से लदे छह वैगन जलकर खाक हो गये।

पारसनाथ रेलवे स्टेशन के प्रबंधक शशिकांत भारती ने बताया कि घटना के बाद कई ट्रेनों को रास्ते में रोकना पड़ा, हालांकि आग पर काबू पाने के बाद रेल मार्ग पर रेल परिचालन पुन:बहाल हो गया।

भाषा सं इन्दु अर्पणा

अर्पणा