AAP के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष हिरासत में, राज्य के गृहमंत्री के खिलाफ दिया था विवादित बयान
यह मामला बीते विधानसभा चुनाव से जुड़ा हैं। एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए इटालिया ने हर्ष संघवी को ड्रग संघवी कहा था।
Gopal Italia Arrested in Surat
Gopal Italia Arrested in Surat : (सूरत) गुजरात राज्य के गृहमंत्री हर्ष सिंघवी के खिलाफ विवादित बयान देने वाले आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और मौजूदा राष्ट्रीय पदाधिकारी गोपाल इटालिया को सूरत के क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया हैं। हालाँकि गिरफ्तार करने के बाद उन्हें जमानत पर छोड़ भी दिया गया। विवादित बयान का यह मामला बीते विधानसभा चुनाव से जुड़ा हैं। एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए इटालिया ने हर्ष संघवी को ड्रग संघवी कहा था। इस मामले की शिकायत थाने में की गई थी। गोपाल इटालिया के बयान के बाद प्रदेश भाजपा ने उनका जमकर विरोध किया था।
BJP नेत्री और पूर्व विधायक की सड़क हादसे में मौत, टायर फटने से पलटी कार, अस्पताल में थमी सांसे
Crime Branch Action : कौन हैं गोपाल इटालिया ?
Gopal Italia Arrested in Surat : गोपाल इटालिया आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के अध्यक्ष रह चुके हैं। और सूरत की कतार गांव विधानसभा सीट से 2022 में विधानसभा चुनाव भी लड़ चुके हैं। आम आदमी पार्टी को गुजरता में विस्तार देने के पीछे उनका बड़ा हाथ रहा हैं। हालांकि उन्हें सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया गया था। गोपाल अपने दूसरे बयानों को लेकर भी काफी चर्चा में रहे हैं।
NTPC में निकली वैकेंसी, 66 पदों पर होगी भर्तियां, बीई और बी.Tech वालों को मिलेगी प्राथमिकता
CM Kejariwal Tweeted : सीएम केजरीवाल ने किया ट्वीट
Gopal Italia Arrested in Surat : गोपाल को हिरासत एम्गु लिए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ट्वीट किया। उन्होंने लिखा की गुजरता में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।
गुजरात में आम आदमी पार्टी के शानदार प्रदर्शन से बीजेपी इस कदर बौखलाई है कि अब हमारे गुजरात के नेता गोपाल इटालिया को गिरफ़्तार कर लिया है। बीजेपी का अब बस एक मक़सद है किस तरह आम आदमी पार्टी को ख़त्म किया जाए। एक एक करके सबको जेल में डालेंगे ये लोग।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) April 17, 2023
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



