आस्था धामों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

आस्था धामों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा

आस्था धामों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है सरकार: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा
Modified Date: October 30, 2025 / 06:52 pm IST
Published Date: October 30, 2025 6:52 pm IST

जयपुर, 30 अक्टूबर (भाषा) मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बृहस्पतिवार को कहा कि विकास के साथ-साथ विरासत के संरक्षण के संकल्प को साकार करने की दिशा में राज्य सरकार आस्था धामों और पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री शर्मा महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट, पूंछरी का लौठा और तनोट माता मंदिर के विकास एवं पुनर्विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के गौरवशाली इतिहास, प्राचीन धरोहरों और धार्मिक पर्यटक स्थलों से संबंधित विकास एवं पुनर्विकास कार्यों को प्राथमिकता देते हुए तय समयसीमा में पूरा किया जाए।

 ⁠

साथ ही, उन्होंने ऐतिहासिक इमारतों के जीर्णोद्धार व संरक्षण के लिए विशेष प्रकोष्ठ गठित करने के निर्देश भी दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि आमजन को वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन से परिचित कराने और उनके शौर्य की गाथा जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से महाराणा प्रताप टूरिस्ट सर्किट विकसित किया जा रहा है।

आधिकारिक बयान के अनुसार, मुख्यमंत्री ने पूंछरी का लौठा और गोवर्धन परिक्रमा के प्रगतिरत विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को निविदा प्रक्रिया में तेजी लाने के निर्देश दिए।

भाषा पृथ्वी

खारी

खारी


लेखक के बारे में