कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में मिलेगी सरकारी सहायता, जनता को मिलेगा 25 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा का लाभ, जाने कैसे उठाएं इसका फायदा

25 lakh rupees ka free treatment कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में मिलेगी सरकारी सहायता, सरकार ने चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लिमिट बढ़ाई

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में मिलेगी सरकारी सहायता, जनता को मिलेगा 25 लाख रुपए स्वास्थ्य बीमा का लाभ, जाने कैसे उठाएं इसका फायदा

25 lakh rupees ka free treatment

Modified Date: February 11, 2023 / 04:21 pm IST
Published Date: February 11, 2023 4:14 pm IST

25 lakh rupees ka free treatment: जयपुर। हाल ही में राजस्थान में सीएम गहलोत बतौर वित्त मंत्री मौजूदा कार्यकाल का पांचवा और अंतिम बजट पेश किया। इस दौरान संसद में भारी हंगामा हुआ। भारी हंगामें के बीच गहलोत ने राज्य का बजट पेश किया। इस बार के बजट में सरकार ने हर वर्ग का ध्यान रखा है। साथ ही जनता को काफी राहत देने वाला बजट पेश किया है। इस बजट से आम आदमी को काफी मिलने वाली है। इसी दौरान सरकार द्वारा चलाई जा रही चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की लिमिट बढ़ा दी है।

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में सरकारी सहायता

25 lakh rupees ka free treatment: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज में लाखों रुपये लग जाते हैं लेकिन जान बच जाती है। भाजपा चाहती है कि सिर्फ अमीर आदमी अपना इलाज करा सके। हमनें आज राजस्थान में सभी को 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा देने का ऐलान किया है। यह भी भाजपा को ऐसा प्रतीत हो रहा है कि अच्छा नहीं लगा।

जानें क्या है योजना

25 lakh rupees ka free treatment: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत गरीब परिवारों को फ्री में इलाज दिया जाता है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना की बजट में ​लिमिट बढ़ा दी गई है। गहलोत सरकार ने कहा कि अब चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 25 लाख रुपये का लाभ हर परिवार को सालाना दिया जाएगा। अभी इसकी लिमिट 10 लाख रुपये है। राजस्थान सरकार की फ्लैगशिप योजना चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ गरीब परिवारों को दिया जाता है।इस योजना के तहत गंभीर बीमारियों का फ्री में इलाज किया जाता है।

 ⁠

ऐसे उठाए योजना का लाभ

25 lakh rupees ka free treatment: चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को मई 2021 में शुरू किया गया था। इसके तहत मेडिकल टेस्ट कवरेज और फ्री इलाज की सुविधा दी जाती है। इस योजना के तहत राजस्थान के स्थायी निवासी को ही लाभ दिया जाता है। गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले परिवारों को इसका लाभ मिलता है। साथ ही सालाना 850 रुपये जमा करना होता है। चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया जाता सकता है। इसके लिए chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाना होगा। यहां पर जाकर आप जरूरी जानकारियों के साथ रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें- एक करोड़ परिवारों को मुफ्त राशन, सीएम ने किया बड़ा ऐलान, जानें कैसे मिलेगा फायदा

ये भी पढ़ें- बालिग होने पर मिलेगी सरकारी नौकरी, कोरोना में अनाथ हुए बच्चों का सहारा बनेगी सरकार

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

विगत 2018 से मीडिया क्षेत्र में कार्यरत्त हूं। इलेक्ट्रनिक मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया का अनुभव है। Jake of All Master Of None...