यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर ने एसिड टैंक से रिसाव को लेकर नागरिकों को आगाह किया

यूक्रेन के लुहांस्क क्षेत्र के गवर्नर ने एसिड टैंक से रिसाव को लेकर नागरिकों को आगाह किया

  •  
  • Publish Date - April 5, 2022 / 06:17 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

ल्वीव (यूक्रेन), पांच अप्रैल (एपी) रूसी सेना के हमले में एक टैंक से नाइट्रिक एसिड के रिसाव के बाद पूर्वी यूक्रेन में लुहांस्क के गवर्नर ने मंगलवार को बाशिदों से घरों में खिड़कियां, दरवाजे बंद कर रहने और एहतियाती उपाय करने को कहा।

गवर्नर सरहेई हैदाई ने मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम पर कहा कि यह घटना रूबीजने शहर के पास हुई जिसके बारे में यूक्रेन की सेना ने कहा है कि रूसी सैनिक कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। हैदाई ने यह नहीं बताया कि किस इलाके के लोगों को एहतियात का पालन करना है।

हैदाई ने कहा कि नाइट्रिक एसिड के सांस के जरिए शरीर में जाने या इसके संपर्क में आना खतरनाक हो सकता है। रूस की सेना ने इन दावों पर टिप्पणी नहीं की है। स्वतंत्र रूप से भी इन दावों की पुष्टि नहीं हो पाई है।

एपी आशीष पवनेश

पवनेश