एसयूपी वस्तुओं के विकल्पों पर जीएसटी कम किया जाए: गोपाल राय ने केंद्र से कहा

एसयूपी वस्तुओं के विकल्पों पर जीएसटी कम किया जाए: गोपाल राय ने केंद्र से कहा

एसयूपी वस्तुओं के विकल्पों पर जीएसटी कम किया जाए: गोपाल राय ने केंद्र से कहा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:45 pm IST
Published Date: July 12, 2022 4:18 pm IST

नयी दिल्ली, 12 जुलाई (भाषा) दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने मंगलवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर प्रतिबंधित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के विकल्पों और उनके कच्चे माल पर जीएसटी दरों में कटौती किए जाने की मांग की।

राय ने कहा कि एकल-उपयोग वाली प्लास्टिक (एसयूपी) वस्तुओं के उपयोगकर्ताओं और निर्माताओं को ‘उच्च जीएसटी दर’ के कारण स्थायी विकल्पों को अपनाने में बाधाओं का सामना करना पड़ रहा है।

उन्होंने पत्र में लिखा, ‘एसयूपी वस्तुओं के विकल्पों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करने की आवश्यकता के साथ, यह महत्वपूर्ण है कि एसयूपी वस्तुओं के विकल्पों और उनके कच्चे माल पर जीएसटी दरों को कम किया जाए। यह कुछ हद तक, उपयोगकर्ताओं और निर्माताओं के सामने आने वाली चुनौतियों को कम करेगा।’’

 ⁠

राय ने कहा कि इससे चिह्नित एकल-उपयोग प्लास्टिक वस्तुओं पर प्रतिबंध को जमीन पर बेहतर ढंग से लागू करने में मदद मिलेगी और आपूर्ति श्रृंखला में विकल्पों की उपलब्धता को बढ़ावा मिलेगा।

दिल्ली सरकार ने एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के हरित विकल्प को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हाल में यहां त्यागराज स्टेडियम में तीन दिवसीय मेले का आयोजन किया था।

मेले में, कुछ हितधारकों ने हरित विकल्पों के लिए कच्चे माल पर उच्च जीएसटी दरों की ओर मंत्री का ध्यान आकर्षित किया था।

भाषा नेत्रपाल पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में