रक्षकों की अदला-बदली समारोह का समय शनिवार से बदला जाएगा: राष्ट्रपति भवन

रक्षकों की अदला-बदली समारोह का समय शनिवार से बदला जाएगा: राष्ट्रपति भवन

रक्षकों की अदला-बदली समारोह का समय शनिवार से बदला जाएगा: राष्ट्रपति भवन
Modified Date: May 14, 2025 / 04:27 pm IST
Published Date: May 14, 2025 4:27 pm IST

नयी दिल्ली, 14 मई (भाषा) राष्ट्रपति भवन ने एक बयान में कहा कि इस शनिवार से रक्षकों की अदला-बदली समारोह अपने ग्रीष्मकालीन समय सुबह 7.30 से 8.30 बजे के बीच होगा।

यह समारोह एक दीर्घकालिक सैन्य परंपरा है जो साप्ताहिक रूप से आयोजित की जाती है ताकि राष्ट्रपति के अंगरक्षकों के एक नए समूह को कार्यभार संभालने का अवसर मिल सके।

राष्ट्रपति भवन द्वारा बुधवार को जारी बयान में कहा गया, ‘‘राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में रक्षकों की अदला-बदली समारोह 17 मई, 2025 से ग्रीष्मकालीन समय पर, यानी सुबह 7.30 से 8.30 बजे के बीच आयोजित किया जाएगा।’’

 ⁠

प्रेसिडेंट बॉडीगार्ड (पीबीजी) भारतीय सेना की सबसे पुरानी रेजिमेंट है, जिसे राष्ट्रपति के लिए औपचारिक कर्तव्यों का निर्वहन करने का काम सौंपा गया है। पीबीजी के कर्मी कुशल घुड़सवार, टैंक संचालक और पैराट्रूपर्स होते हैं।

भाषा आशीष पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में