Bus Fare Increase: नए साल पर महंगाई का एक और बड़ा झटका, बसों का किराया बढ़ा, 10 किलोमीटर की यात्रा पर अब देने होंगे इतने रुपए
नए साल पर महंगाई का एक और बड़ा झटका, बसों का किराया बढ़ा, Gujarat Road Transport Corporation announces three per cent hike in fares from January 1
Bus Fare Increase. Image Source- IBC24 Archive
- 1 जनवरी 2026 से बस किरायों में 3% की बढ़ोतरी
- 9 किमी तक यात्रा करने वालों पर कोई असर नहीं
- 10–60 किमी यात्रा पर सिर्फ 1 रुपये अतिरिक्त किराया
अहमदाबाद: Bus Fare Increase: गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने बुधवार को घोषणा की कि एक जनवरी, 2026 से उसकी सभी सेवाओं के बस किरायों में तीन प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि किराया वृद्धि इस तरह से की गई है कि नियमित यात्रियों पर कम से कम बोझ पड़े। नौ किलोमीटर तक की यात्रा करने वाले यात्रियों के किराये में कोई वृद्धि नहीं होगी, जबकि 10 से 60 किलोमीटर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को प्रति यात्रा केवल एक रुपया अतिरिक्त देना होगा।
Bus Fare Increase: लगभग 85 प्रतिशत यात्री – यानी प्रतिदिन कम दूरी की यात्रा करने वाले लगभग 10 लाख यात्री – इस श्रेणी में आते हैं। निगम ने हाल के महीनों में शुरू की गई कई पहलों पर भी प्रकाश डाला। एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि इनमें स्लीपर, लग्जरी, सेमी-लग्जरी, सुपर डीलक्स और मिनी बसों सहित 1,475 नयी बीएस-6 बसों को शामिल करना और 13 उन्नत बस स्टेशनों और डिपो का उद्घाटन करना शामिल है, जिनसे प्रतिदिन लगभग एक लाख लोगों को लाभ होगा। वर्ष 2025-26 की बजट योजना के तहत, राज्य सरकार ने अपने बेड़े में 2,060 और बसें जोड़ने का प्रस्ताव रखा है।
इन्हें भी पढ़ें :-
- Harda News: इस जिले में बढ़ी यूरिया खाद की किल्ल्त, दो-दो दिन से लाइन में लगे किसानों को भी नहीं मिल रहा खाद, प्रशासन पर लगे गंभीर आरोप
- BSF Recruitment 2025: क्या आप 10वीं पास हैं? BSF में 500 से ज्यादा पदों पर हो रही बंपर भर्ती, लास्ट डेट है बेहद नजदीक, ऐसे करें अप्लाई
- School Closed News: 2 जनवरी तक स्कूलों में छुट्टी का ऐलान, प्रशासन ने इस वजह से लिया बड़ा फैसला, आंगनबाड़ी केंद्र भी रहेंगे बंद

Facebook



