गुजरात: बनासकांठा के सुईगाम तालुका में 12 घंटे में 303 मिमी बारिश हुई

गुजरात: बनासकांठा के सुईगाम तालुका में 12 घंटे में 303 मिमी बारिश हुई

गुजरात: बनासकांठा के सुईगाम तालुका में 12 घंटे में 303 मिमी बारिश हुई
Modified Date: September 7, 2025 / 09:26 pm IST
Published Date: September 7, 2025 9:26 pm IST

अहमदाबाद, सात सितंबर (भाषा) गुजरात के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटों में मूसलाधार वर्षा हुई जिससे खासकर साबरकांठा, बनासकांठा और राज्य के दक्षिणी हिस्से के अन्य इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा कि दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर बना निम्न दबाव का क्षेत्र दक्षिण-पश्चिम की ओर बढ़ गया है और रविवार को उत्तरी गुजरात और उससे सटे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर केंद्रित हो गया है तथा अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम-दक्षिणपश्चिम की ओर बढ़ने की ‘‘बहुत संभावना’’ है।

आईएमडी ने कहा कि इसके कारण सोमवार और मंगलवार को बनासकांठा, पाटन, मेहसाणा, साबरकांठा, अरवल्ली, वलसाड के साथ-साथ कच्छ और सौराष्ट्र क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है।

 ⁠

अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में हुई बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव हो गया है और कुछ सड़कें और पुल बंद हो गए हैं।

एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘‘राज्य सरकार ने बचाव अभियान चलाने के लिए राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 12 टीमों और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की 22 टीमों को तैनात किया है। खराब मौसम के कारण मछुआरों को 10 सितंबर तक समुद्र में न जाने की सलाह दी गई है।’’

एनडीआरएफ ने कहा कि उसने साबरकांठा के खेड़ब्रह्मा तालुका के एक गांव में जलभराव के बाद फंसी चार महिलाओं और तीन बच्चों सहित नौ लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल किया।

राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) ने कहा कि बनासकांठा जिले के सुईगाम तालुका में रविवार सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे के बीच 303 मिलीमीटर बारिश हुई।

इसके बाद बनासकांठा के वाव तालुका (127 मिमी), बनासकांठा के भाभर (117 मिमी), तापी जिले के वालोद (112 मिमी), वलसाड के कपराडा (105 मिमी), तापी के व्यारा (103 मिमी), बनासकांठा के थराद (100 मिमी) और वलसाड तालुका (94 मिमी) में बारिश हुई।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि पाटन, साबरकांठा, गांधीनगर, सूरत और नवसारी जिले के कुछ हिस्सों में भी दिन में काफी बारिश हुई।

भाषा सुभाष नरेश

नरेश


लेखक के बारे में