गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया, 7 लोग गिरफ्तार
गुरुग्राम पुलिस ने अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया, 7 लोग गिरफ्तार
गुरुग्राम, 11 जून (भाषा) गुरुग्राम पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल कर एक अवैध शराब भट्ठी का भंडाफोड़ किया और इस मामले में सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने मौके से 1,600 लीटर कच्ची शराब बनाने की सामग्री बरामद की। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि छापेमारी सोहना क्षेत्र के रिठौज गांव के पास पहाड़ी इलाके में की गई और एक नाबालिग समेत सात लोगों को हिरासत में लिया गया।
उन्होंने बताया कि मौके से 1,600 लीटर कच्ची शराब (लाहन) बनाने की सामग्री और करीब 50 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई।
पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर भोंडसी थाने के प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाठक के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम ने सोमवार को ड्रोन का इस्तेमाल कर इलाके की टोह ली।
उन्होंने बताया कि रिठौज गांव के पास पहाड़ी इलाके में अवैध कच्ची शराब बनाने वाली भट्ठी का पता लगाया और मौके पर छापा मारा।
उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है।
भाषा रंजन दिलीप
दिलीप

Facebook



