हर्षवर्धन ने सीएसआईआर की देखरेख वाली दवाओं पर जानकारी के लिए वेबसाइट की शुरुआत की
हर्षवर्धन ने सीएसआईआर की देखरेख वाली दवाओं पर जानकारी के लिए वेबसाइट की शुरुआत की
नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) द्वारा वैकल्पिक उद्देश्यों के लिए बनाई जा रही दवाओं और इनके परीक्षण की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देने के लिए मंगलवार को एक ऑनलाइनन पोर्टल की शुरुआत की।
कोविड-19 की शुरुआत के समय से ही सीएसआईआर विषाणु रोधी दवाओं के विभिन्न मिश्रणों के परीक्षण करती रही है।
यह आयुष दवाओं के परीक्षण के लिए आयुष मंत्रालय के साथ भी काम करती रही है और इसने वनस्पति आधारित तत्वों से निर्मित औषधियों के प्रभाव और सुरक्षा को लेकर परीक्षण किए हैं।
‘क्युर्ड’ नाम की वेबसाइट सीएसआईआर द्वारा वैकल्पिक उद्देश्यों के लिए लाई गईं दवाओं और इनके परीक्षण की मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी देने के साथ ही इसके चिकित्सकीय निदान परीक्षणों और उपकरणों के बारे में भी जानकारी उपलब्ध कराती है।
आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि अश्वगंधा, गिलोय, पीपली, मुलेठी और अडूसा जैसे वनस्पति तत्वों के मिश्रण और आयुष-64 नामक दवा संबंधी पांच चिकित्सकीय परीक्षण चल रहे हैं और इन दवाओं के प्रभाव तथा सुरक्षा का अध्ययन किया जा रहा है।
वैज्ञानिक इकाई ने कहा कि कोविड-19 के खिलाफ एक महत्वपूर्ण चिकित्सकीय परीक्षण ‘सेप्सिवैक (एमडब्ल्यू)’ का है जिसे कैडिला कंपनी के साथ मिलकर किया जा रहा है।
हर्षवर्धन ने कोविड-19 का तोड़ ढूंढ़ने के प्रयासों में लगी सीएसआईआर की सराहना की।
भाषा
नेत्रपाल पवनेश
पवनेश

Facebook



