हरियाणा आदमपुर उपचुनाव : अब तक सिर्फ एक नामांकन पत्र दाखिल
हरियाणा आदमपुर उपचुनाव : अब तक सिर्फ एक नामांकन पत्र दाखिल
हिसार (हरियाणा), 10 अक्टूबर (भाषा) हरियाणा में तीन नवंबर को होने वाले आदमपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार को एक निर्दलीय उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
अगस्त में कांग्रेस विधायक के रूप में कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे के कारण हिसार जिले की आदमपुर सीट के लिए उपचुनाव कराना अनिवार्य हो गया था। वह चार अगस्त को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल हुए थे।
आदमपुर विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारी सुभाष चंद्र ने कहा कि एक निर्दलीय उम्मीदवार ने सोमवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।
इस उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया सात अक्टूबर से शुरू हुई थी।
सुभाष चंद्र ने कहा कि उम्मीदवार 14 अक्टूबर तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के बीच मिनी सचिवालय परिसर की पहली मंजिल पर स्थित जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी हिसार के कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे।
उन्होंने कहा कि 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच के बाद 17 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिया जा सकेगा।
उपचुनाव के लिए मतदान तीन नवंबर को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होगा। मतों की गिनती छह नवंबर को होगी।
प्रमुख दलों में, सत्तारूढ़ भाजपा ने शनिवार को पार्टी नेता कुलदीप बिश्नोई के बेटे भव्य बिश्नोई को उपचुनाव के लिए उम्मीदवार घोषित किया था।
आम आदमी पार्टी (आप) ने शुक्रवार को आदमपुर उपचुनाव के लिए सतेंद्र सिंह को पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था। सिंह, जो पहले भाजपा के साथ थे, पिछले महीने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में हिसार में आप में शामिल हुए थे।
भव्य बिश्नोई ने हिसार सीट से 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा था। उन्होंने भी अगस्त में कांग्रेस छोड़ दी थी।
भाषा रवि कांत माधव
माधव

Facebook



