हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमण के 13 नए मामले आए, एक मरीज की मौत

  •  
  • Publish Date - July 24, 2021 / 09:01 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:29 PM IST

चंडीगढ़, 24 जुलाई (भाषा) हरियाणा में शनिवार को कोरोना वायरस से एक मरीज की मौत दर्ज की गई] जिसे मिलाकर राज्य में अबतक 9,617 लोगों की जान महामारी में जा चुकी है। वहीं, संक्रमण के 13 नए मामले आने से कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 7,69,717 हो गई।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक, कोविड-19 से पानीपत जिले में एक व्यक्ति की मौत होने की सूचना है। वहीं, गत 24 घंटे में सामने आए 13 मामलों में गुरुग्राम के छह, रोहतक और पलवल जिले के दो-दो मरीज शामिल हैं।

बुलेटिन के मुताबिक, हरियाणा के कुल 22 जिलों में से 16 जिलों में गत 24 घंटे के दौरान संक्रमण का एक भी मामला नहीं आया।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में इस समय 740 मरीज उपचाराधीन हैं, जबकि 7,59,360 मरीज अबतक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। हरियाणा में कोविड-19 मरीजों के ठीक होने की दर 98.65 प्रतिशत है।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप