हरियाणा सरकार ने 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर खुराक की घोषणा की

हरियाणा सरकार ने 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लिए निशुल्क कोविड बूस्टर खुराक की घोषणा की

  •  
  • Publish Date - April 25, 2022 / 06:51 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

चंडीगढ़, 25 अप्रैल (भाषा) हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने 18 से 59 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों के लिए कोविड रोधी टीके की निशुल्क बूस्टर खुराक की सोमवार को घोषणा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है।

बयान में कहा गया है कि पात्र लोग बूस्टर खुराक प्राप्त कर सकते हैं और यह किसी भी सरकारी अस्पताल या औषधालय में निशुल्क उपलब्ध है।

इसमें कहा गया है कि हरियाणा में ऐसे लगभग 1.2 करोड़ लाभार्थी हैं और उनकी बूस्टर खुराक पर लगभग 300 करोड़ रुपये की कुल लागत राज्य द्वारा कोविड राहत कोष से वहन की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण के अलावा, कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करना महामारी के खिलाफ लड़ाई में सबसे बड़ा हथियार है।

बयान के अनुसार, कुछ जिलों, विशेष रूप से गुरुग्राम और फरीदाबाद में हाल में मामलों में वृद्धि के मद्देनजर मुख्यमंत्री खट्टर ने लोगों से मास्क पहनने और बार-बार हाथ धोने जैसे कोविड-उपयुक्त व्यवहार का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने की अपील की।

भाषा

देवेंद्र मनीषा

मनीषा