IAS Transfers 2022: देर रात प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी, जानिए किन अधिकारियों को कहां मिली नई पदस्थापना
IAS Transfers 2022: देर रात प्रशासनिक अफसरों का तबादला आदेश जारी! haryana IAS Transfers 2022: Govt Issues Transfer Order of 16 Officers
चंडीगढ़: haryana IAS Transfers 2022 हरियाणा सरकार ने बृहस्पतिवार को तत्काल प्रभाव से 16 आईएएस अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापना आदेश जारी किए। रोजगार विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव वरिंदर सिंह कुंडू को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन तथा चकबंदी विभागों का अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं वित्तीय आयुक्त नियुक्त किया गया है।
haryana IAS Transfers 2022 जी अनुपमा, मुख्य प्रशासक, व्यापार मेला प्राधिकरण हरियाणा, नयी दिल्ली और अतिरिक्त मुख्य सचिव, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग को अतिरिक्त मुख्य सचिव, चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
विजयेंद्र कुमार, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, प्रमुख सचिव, तकनीकी शिक्षा विभाग और मुख्य कार्यकारी अधिकारी, हरियाणा सरस्वती हेरिटेज बोर्ड को प्रमुख सचिव, सैनिक और अर्धसैनिक कल्याण विभाग का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के आयुक्त एवं सचिव पंकज अग्रवाल को सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के आयुक्त एवं सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
टी एल सत्यप्रकाश, महानिदेशक और विशेष सचिव, टाउन एंड कंट्री प्लानिंग विभाग, महानिदेशक, शहरी संपदा, हरियाणा और ड्रोन इमेजिंग इन्फॉर्मेशन सिस्टम्स ऑफ हरियाणा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को प्रबंध निदेशक, हरियाणा अंतरराष्ट्रीय बागवानी विपणन निगम, गन्नौर का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
डॉ शालीन, विशेष सचिव, राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग तथा प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड को रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, हरियाणा और प्रबंध निदेशक, हरियाणा राज्य भंडारण निगम लिमिटेड का दायित्व दिया गया है।

Facebook



