हरियाणा के स्कूलों में एक जून से गर्मी की छुट्टियां

हरियाणा के स्कूलों में एक जून से गर्मी की छुट्टियां

  •  
  • Publish Date - May 18, 2024 / 10:14 PM IST,
    Updated On - May 18, 2024 / 10:14 PM IST

चंडीगढ़, 18 मई (भाषा) हरियाणा स्कूल शिक्षा निदेशालय ने शनिवार को राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूलों में एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा की। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी।

आधिकारिक बयान के अनुसार इस अवधि के दौरान सभी स्कूल बंद रहेंगे और एक जुलाई को फिर से खुलेंगे।

शिक्षा निदेशालय ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों, प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों, खंड शिक्षा अधिकारियों और खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारियों को इन निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

भाषा रवि कांत माधव

माधव