हरियाणा: नूंह में कोहरे के कारण कई वाहन टकराए, सीआईएसएफ अधिकारी समेत दो की मौत

हरियाणा: नूंह में कोहरे के कारण कई वाहन टकराए, सीआईएसएफ अधिकारी समेत दो की मौत

हरियाणा: नूंह में कोहरे के कारण कई वाहन टकराए, सीआईएसएफ अधिकारी समेत दो की मौत
Modified Date: December 15, 2025 / 04:48 pm IST
Published Date: December 15, 2025 4:48 pm IST

चंडीगढ़, 15 दिसंबर (भाषा) हरियाणा के नूंह जिले में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कथित रूप से घने कोहरे की वजह से सोमवार को कई वाहनों की टक्कर होने से केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के एक निरीक्षक समेत दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

नूंह जिले के एक पुलिस अधिकारी ने फोन पर बताया, ‘‘इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई है, जिनमें अलवर का एक सीआईएसएफ निरीक्षक और जयपुर का एक अन्य शख्स शामिल है।’

उन्होंने बताया कि इलाके में घने कोहरे के कारण कम दृश्यता दुर्घटना का कारण बनी।

 ⁠

पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘इस घटना में मरने वाले दोनों लोग अलग-अलग वाहनों में यात्रा कर रहे थे।’’

पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में कई वाहन आपस में टकरा गए जिनमें कई कार, एक बस और एक ट्रक शामिल थे।

भाषा

नोमान संतोष

संतोष


लेखक के बारे में