चुरू में यातायात पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार के मामले की जांच के निर्देश

चुरू में यातायात पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार के मामले की जांच के निर्देश

चुरू में यातायात पुलिसकर्मी के साथ दुर्व्यवहार के मामले की जांच के निर्देश
Modified Date: April 18, 2023 / 12:48 pm IST
Published Date: April 18, 2023 12:48 pm IST

जयपुर, 18 अप्रैल (भाषा) राजस्‍थान पुलिस ने चुरू में एक यातायात पुलिसकर्मी के साथ कुछ लोगों द्वारा दुर्व्यवहार करने के मामले की जांच शुरू कर दी है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।

क‍िसी अन्‍य व्‍यक्ति द्वारा शूट क‍िए गए इस वीडियो में पुलिसकर्मी (हेड कांस्‍टेबल) यह बता रहा है क‍ि जब वह ट्रैफिक जाम हटा रहा था तब कुछ लोगों ने उसके साथ क‍िस तरह से बदसलूकी की। हेड कांस्‍टेबल के अनुसार बदसलूकी करने वाले राजनीतिक (लोग) थे और उन्हें ‘मंत्री जी की कोठी’ पर आने के लिए कहा।

हालांकि हेड कांस्टेबल ने किसी का नाम नहीं लिया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर बीकानेर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक ने चूरू के पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच के निर्देश दिए।

 ⁠

चुरू के क्षेत्राधिकारी राजेंद्र बुरडक ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई जब हेड कांस्टेबल ट्रैफिक जाम हटाने की कोशिश कर रहे थे तभी कुछ लोगों ने उनके साथ कथित तौर पर दुर्व्यवहार किया। उन्होंने कहा कि हेड कांस्टेबल आज लिखित शिकायत देंगे।

इस बीच, राजस्‍थान कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने वीडियो को रीट्वीट किया और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ पर चूरू में पुलिसकर्मियों को धमकाने का आरोप लगाया। राठौड़ चूरू विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हैं।

डोटासरा ने ट्वीट किया,‘‘राजेंद्र राठौड़ साहब, चूरू की जनता एवं पुलिसवालों को डरा-धमकाकर चुनाव जीतेंगे क्या? कानून के रखवालों पर ज़ुल्म करके क्या संदेश देना चाहते हैं आप? कर्तव्यनिष्ठ पुलिसकर्मी को प्रताड़ित करने के उद्देश्य से अपनी कोठी बुलवाने की बजाय आपको चाहिए कि अपने उदंड कार्यकर्ताओं के कान पकड़ के थाने लाइए।’

इस बारे में राठौड़ से संपर्क नहीं हो सका।

भाषा पृथ्‍वी मनीषा राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में