भारतीय दवाओं की गुणवत्ता में विश्वास पैदा करने की दिशा में काम करने का स्वास्थ्य मंत्री का आग्रह

भारतीय दवाओं की गुणवत्ता में विश्वास पैदा करने की दिशा में काम करने का स्वास्थ्य मंत्री का आग्रह

  •  
  • Publish Date - February 26, 2023 / 05:19 PM IST,
    Updated On - February 26, 2023 / 05:19 PM IST

नयी दिल्ली, 26 फरवरी (भाषा) केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को सभी हितधारकों से आग्रह किया कि वे घरेलू और निर्यात बाजारों में भारतीय दवाओं, सौंदर्य प्रसाधनों तथा चिकित्सा उपकरणों की गुणवत्ता के प्रति विश्वास पैदा करने की दिशा में दृढ़ता से काम करें।

मंडाविया ने हैदराबाद में “औषधि : गुणवत्ता विनियमन और प्रवर्तन” पर दो-दिवसीय ‘चिंतन शिविर’ का उद्घाटन करते हुए कहा कि यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि देश के नियामक तंत्र त्रुटिहीन मानकों के हैं, जो समय और स्थान के साथ कायम हैं।

उन्होंने कहा, “हम यह कैसे सुनिश्चित कर सकते हैं कि भारत में निर्मित फार्मास्यूटिकल्स उत्पादों के उपभोक्ताओं का विश्वास कायम रहे? मैं सभी हितधारकों से आग्रह करता हूं कि वे भारतीय औषधि नियामक प्रणाली को दुनिया में सर्वश्रेष्ठ बनाने की दिशा में दृढ़ता से काम करें, जिसका अन्य देश भी अनुकरण कर सकें।”

केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय (एमओएचएफडब्ल्यू) द्वारा औषधि विभाग (डीओपी) के सहयोग से ‘चिंतन शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है।

भाषा जितेंद्र सुरेश

सुरेश