बिट्टा कराटे मामले में सुनवाई टली

बिट्टा कराटे मामले में सुनवाई टली

  •  
  • Publish Date - April 16, 2022 / 09:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

श्रीनगर, 16 अप्रैल (भाषा) कश्मीरी पंडित सतीश टिक्कू की हत्या के मामले में आतंकवादी फारूक अहमद डार ऊर्फ बिट्टा कराटे के खिलाफ मुकदमा फिर से शुरू करने संबंधी आवेदन पर सुनवाई न्यायाधीश के अवकाश पर होने के कारण टल गयी।

सुनवाई 10 मई तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

टिक्कू परिवार ने आवेदन देकर डार के खिलाफ दर्ज सभी प्राथमिकियों पर स्थिति रिपोर्ट मांगी है।

इससे पहले, मामले की सुनवाई 30 मार्च को हुई थी और उस दिन जम्मू-कश्मीर सरकार को नोटिस जारी किया गया था।

भाषा अर्पणा दिलीप

दिलीप