सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई टली, नए साल होगी अगली सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले की सुनवाई टली, नए साल होगी अगली सुनवाई

  •  
  • Publish Date - December 5, 2017 / 04:22 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

अयोध्या। विवादित ढांचा मामले में सुनवाई टल गई है सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले की सुनवाई दो महीने बाद यानी 8 फरवरी 2018 को करेगी. चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा की अगुआई वाली बेंच इस मामले की सुनवाई कर रही है। 

ये भी पढ़ें- अभिनेता-निर्देशक शशि कपूर का निधन, अमिताभ के थे सुपरहिट जोड़ीदार  

सुन्नी वक्फ बोर्ड के वकील कपिल सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट के सामने इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश दस्तावेज को अपर्याप्त बताया है. उनके मुताबिक सभी सबूत कोर्ट में पेश नहीं किए गए हैं.

ये भी पढ़ें- 132 साल की कांग्रेस, अब तक 42 साल नेहरू-गांधी परिवार का अध्यक्ष

उत्तर प्रदेश राज्य का प्रतिनिधित्व कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कपिल सिब्बल के सभी दावों को गलत बताया। मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा कि सभी संबंधित दस्तावेज और जरूरी अनुवादित कॉपियां जमा की जा चुकी हैं।

ये भी पढ़ें- उड़ीसा के जंगली हाथी पर बन रही थाईलैंड में फिल्म

वकील कपिल सिब्बल और राजीव धवन समेत दूसरे याचिकाकर्ताओं ने 7 जजों की बेंच से सुनवाई की मांग की है। सिब्बल ने साल 2019 के बाद मामले की सुनवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि 2019 के आम चुनाव में इस मसले को उठाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें- वायरल वीडियो-राखी सावंत का नागिन डांस, केरल गर्ल्स का फ्लैश डांस

 

 

वेब डेस्क, IBC24